Panchayat Season 4 Release Date: पंचायत 4’ की रिलीज डेट का ऐलान! जुलाई की इस तारीख को फुलेरा में फिर मचेगा धमाल, जानें क्या होगा नया ट्विस्ट!

Panchayat Season 4 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत’ के फैंस के लिए खुशखबरी दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस पॉपुलर वेब सीरीज के चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 2020 में शुरू हुई यह सीरीज आज पांच साल की हो गई है, और इस मौके पर मेकर्स ने बताया कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फुलेरा गांव की सादगी और मजेदार कहानी से दर्शकों का दिल जीतने वाली इस सीरीज का नया सीजन और भी ड्रामा, हंसी, और इमोशन से भरा होगा। आइए जानते हैं ‘पंचायत 4’ से जुड़ी हर बड़ी बात।
कब और कहां देख सकेंगे ‘पंचायत 4’?
अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ऐलान किया कि ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगा। यह सीरीज सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने दावा किया है कि इस बार फुलेरा की कहानी दर्शकों को और गहराई तक ले जाएगी, जिसमें हंसी-मजाक के साथ-साथ इमोशनल ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।
‘पंचायत 4’ की स्टार कास्ट
इस सीजन में भी फैंस के फेवरेट किरदार नजर आएंगे:
- जीतेंद्र कुमार: सचिव जी के रोल में।
- नीना गुप्ता: प्रधान मंजू देवी।
- रघुबीर यादव: प्रधान पति बृजभूषण दुबे।
- फैसल मलिक: प्रह्लाद पांडे।
- चंदन रॉय: विकास।
- सान्विका: रिंकी।
- दुर्गेश कुमार: भूषण (बनराकस)।
- सुनीता राजवार: क्रांति देवी।
- पंकज झा: विधायक चंद्रकिशोर सिंह।
सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। चंदन कुमार ने स्क्रिप्ट लिखी है, जबकि दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसे डायरेक्ट किया है।
‘पंचायत 3’ कहां खत्म हुई थी?
‘पंचायत 3’ का क्लाइमेक्स दर्शकों के लिए सस्पेंस से भरा था। आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि प्रधान पति बृजभूषण दुबे (रघुबीर यादव) को गोली लग जाती है। गांववाले इसका आरोप विधायक चंद्रकिशोर सिंह (पंकज झा) के गुंडों पर लगाते हैं। इसके बाद सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच तीखी झड़प होती है। हालांकि, विधायक यह साफ करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई। अब ‘पंचायत 4’ में यह रहस्य खुलेगा कि गोली किसने चलाई थी और फुलेरा की कहानी आगे कैसे बढ़ेगी।
क्या होगा नया?
मेकर्स ने संकेत दिया है कि सीजन 4 में फुलेरा के किरदारों की जिंदगी में नए ट्विस्ट आएंगे। प्रधान जी की चोट के बाद गांव की सियासत, सचिव जी का रोल, और रिंकी के साथ उनकी केमिस्ट्री पर फैंस की नजर रहेगी। इसके अलावा, प्रह्लाद और विकास जैसे किरदारों की जिंदगी में भी नई चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं। हंसी-मजाक और गांव की सादगी इस सीजन का भी मुख्य आकर्षण होगी।
फैंस की प्रतिक्रिया
ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “फुलेरा की दुनिया फिर लौट रही है, 2 जुलाई का इंतजार नहीं हो रहा!” एक अन्य ने कहा, “सचिव जी और रिंकी की जोड़ी फिर से धमाल मचाएगी।” सीरीज की सादगी और रियलिस्टिक किरदारों ने इसे भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक बना दिया है।
कहां देखें ‘पंचायत 4’?
‘पंचायत 4’ को देखने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो की सब्सक्रिप्शन होनी चाहिए। अगर आपने अभी तक पिछले सीजन नहीं देखे, तो 2 जुलाई से पहले बिंज वॉच कर लें। यह सीरीज हिंदी में उपलब्ध होगी और सबटाइटल्स के साथ कई भाषाओं में स्ट्रीम की जा सकेगी।