पागलपंती सिनेमाघरों में शुरू,जानिए फिल्म पहले दिन कितने की कमाई कर सकती है

पागलपंती सिनेमाघरों में शुरू,जानिए फिल्म पहले दिन कितने की कमाई कर सकती है

नो एंट्री, वेल्कम और रेडी जैसी कॉमेडी फ़िल्मों के निर्देशक अनीस बज़्मी अब पागलपंती लेकर आये हैं। उनकी पिछली फ़िल्मों की तरह ही पागलपंती एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है, जिसमें कुछ क्रेज़ी कैरेक्टर्स हैं, जो अपनी बातों और हरकतों से दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करते नज़र आएंगे।

22 नवंबर को आ रही पागलपंती की मुख्य स्टार कास्ट में जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज़, पुल्कित सम्राट, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, उर्वशी रौतेला, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला शामिल हैं। बेहतरीन कलाकारों से सजी पागलपंती से काफ़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन शुरुआत कर सकती है। फ़िल्म व्यवसाय पर नज़र रखने वाली सुपर सिनेमा मैगज़ीन के मुताबिक़, पागलपंती पहले दिन 8-9 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। वहीं, दूसरे ट्रेड विश्लेषकों के अनुमान है कि पहले दिन के कलेक्शंस 10 करोड़ तक भी जा सकते हैं। पागलपंती के ज़रिए जॉन 4 साल बाद कॉमेडी जॉनर में लौट रहे हैं। उन्होंने आख़िरी बार अनीस बज़्मी की ही वेल्कम बैक में ख़ालिस कॉमेडी की थी। इसके बाद उन्होंने ड्रामा और एक्शन जॉनर पर अधिक फोकस किया।

जॉन अब्राहम की पिछली फ़िल्मों की ओपनिंग

अगर जॉन की पिछली फ़िल्मों की ओपनिंग की बात करें तो पागलपंती इस साल उनकी तीसरी रिलीज़ है। रोमियो अकबर वॉल्टर ने 6 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। बाटला हाउस ने 15.55 करोड़ की ओपनिंग ली थी। रोमियो अकबर वॉल्टर कमाई के लिहाज़ से औसत रही थी, जबकि बाटला हाउस हिट घोषित की गयी थी। 2018 में आयी सत्यमेव जयते ने 20.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो जॉन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है। परमाणु ने 4.82 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी।

अनीस की पिछली फ़िल्मों की पहले दिन कमाई

अगर निर्देशक अनीस बज़्मी के बॉक्स ऑफ़िस ट्रैक की बात करें तो उनकी पिछली फ़िल्म मुबारकां को 5.16 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर लीड रोल्स में थे। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ठीकठाक चली थी। वहीं, 2015 में रिलीज़ हुई वेल्कम बैक ने 14.35 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी। उससे पहले 2011 में आयी रेडी ने बॉक्स ऑफ़िस पर 13 करोड़ पहले दिन जुटाये थे। इस फ़िल्म में सलमान ख़ान लीड रोल में थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share