देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क निर्माण के साथ-साथ आकर्षक बनता अपना देहरादून
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों के कार्यो के साथ- साथ देहरादून की सौंदर्यता को बढ़ाने हेतु भी विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में चकराता रोड पर बिंदाल पुल को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनो तरफ CNC MS CUTTING शीट लगाई गई है। जिस पर बायीं ओर DEHRADUN के साथ साथ संस्कृत में गायत्री मंत्र एवम अन्य श्लोक भी लिखे गए हैं एवं इसके साथ ही शाम को इसकी सुंदरता वॉल वॉशर लाइटें की रौशनी के साथ और भी बढ़ जाती हैं। इसी प्रकार, इसी के ठीक सामने, सड़क के दायीं ओर UTTARAKAKHAND लिखा जायेगा, इसका काम अभी चल रहा है |
हर किसी श्शर में उस शहर के नाम का बोर्ड लगा होता है, जो उस शहर की सुंदरता को दर्शाता है, उसी स्मार्ट सिटी का यह बोर्ड देहरादून शहर वासियों के लिए इसकी पहचान व् संस्कृति को दर्शाने का काम करेगा|
इसी प्रकार ई सी रोड पर भी फुटपाथ पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों केव लिए झूले, स्मार्ट सेल्फी पॉइंट, फुटपाथ पर एल आकार की एल.ई.डी. लाइट स्थापित की गई है। जिससे शहर की सुंदरता तो बढ़ ही रही है साथ ही साथ आस पास के स्थानीय लोग भी इन सुविधाओं का लाग उठा रहे हैं| गौरव न्यूज़ जल्द ही लोगों से बातचीत कर इसके ऊपर स्थनीय लोगों की राय आपके सामने प्रस्तुत करेगा|
इसे भी पढ़ें – ड्रोन से होगी अब देहरादून शहर के ट्रैफिक की निगरानी
स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए शहर को पर्यटकों हेतु आकर्षक एवं देहरादून के जनमानस हेतु सुलभ एवं सुविधाओं से युक्त बनान स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता में हैंदेहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क निर्माण के साथ साथ देहरादून को आकर्षक बनाने की किए जा रहे प्रयास