OTT Releases This Week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते OTT पर मनोरंजन का डबल डोज, इस हफ्ते छोरी 2, छावा और ब्लैक मिरर जैसे धमाकेदार शो होंगे रिलीज

OTT Releases This Week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते OTT पर मनोरंजन का डबल डोज, इस हफ्ते छोरी 2, छावा और ब्लैक मिरर जैसे धमाकेदार शो होंगे रिलीज

OTT Releases this week: अप्रैल का दूसरा हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। 7 से 12 अप्रैल 2025 के बीच नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। एक्शन, थ्रिलर, हॉरर और रोमांस से भरपूर ये कंटेंट आपके वीकेंड को मजेदार बना देगा। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस हफ्ते ‘छावा’, ‘छोरी 2’, ‘ब्लैक मिरर सीजन 7’, ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान 6’ और ‘डॉक्टर हू सीजन 2’ जैसे धांसू शो आपके लिए आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या है इस हफ्ते की लिस्ट में।

1. छोरी 2 (अमेजन प्राइम वीडियो)

रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025

2021 की हिट हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल ‘छोरी 2’ इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे रहा है। नुसरत भरुचा इसमें साक्षी के किरदार में हैं, जो अपनी बेटी इशानी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं। लेकिन कहानी तब डरावनी हो जाती है, जब उन्हें उसी गांव में लौटना पड़ता है, जहां से वो पहले भागी थीं। सोहा अली खान और गशमीर महाजनी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हॉरर फैंस के लिए जबरदस्त सौगात है।

2. छावा (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025

विक्की कौशल की मेगा हिट पीरियड ड्रामा ‘छावा’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है, जो मुगल बादशाह औरंगजेब से टक्कर लेते हैं। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म अब घर बैठे आपके लिए उपलब्ध होगी। इतिहास और एक्शन का शौक रखने वालों के लिए यह परफेक्ट पिक है।

3. ब्लैक मिरर सीजन 7More (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 10 अप्रैल 2025

‘ब्लैक मिरर’ का सातवां सीजन 6 नए एपिसोड्स के साथ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। चार्ली ब्रूकर की यह डायस्टोपियन सीरीज टेक्नोलॉजी के डार्क साइड को दिखाती है। इस बार अक्वाफिना, एम्मा कोरिन, पॉल जियामाटी और रशीदा जोन्स जैसे सितारे नजर आएंगे। यूएसएस कॉलिस्टर और बैंडर्सनैच जैसे पुराने हिट एपिसोड्स की कहानी को आगे बढ़ाते हुए यह सीजन फैंस का इंतजार खत्म करेगा। थ्रिलर और साइंस-फिक्शन पसंद करने वालों के लिए यह मस्ट-वॉच है।

4. द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 (जियो हॉटस्टार)

रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025

एनिमेटेड सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का छठा सीजन जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है। इस बार हनुमान संजीवनी बूटी लाने की खातिर द्रोणागिरी पर्वत की ओर बढ़ते हैं, लेकिन रावण उनकी राह में रोड़े अटकाता है। लक्ष्मण को बचाने की इस रोमांचक जंग को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, यह सीरीज हर किसी के लिए खास है।

5. डॉक्टर हू सीजन 2 (जियो हॉटस्टार)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल 2025

पॉपुलर साइंस-फिक्शन सीरीज ‘डॉक्टर हू’ का नया सीजन जियो हॉटस्टार पर 12 अप्रैल से शुरू होगा। नकुटी गत्वा पंद्रहवें डॉक्टर के रोल में टार्डिस के साथ समय और अंतरिक्ष की सैर करेंगे। यह सीरीज एडवेंचर और रहस्य से भरपूर है। साइ-फाई लवर्स के लिए यह हफ्ते का सबसे बड़ा तोहफा है।

चाहे आपको हॉरर पसंद हो, इतिहास की कहानियां, साइंस-फिक्शन या पौराणिक कथाएं, यह हफ्ता हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है। तो अपने पॉपकॉर्न तैयार करें और घर बैठे इन शानदार फिल्मों और सीरीज का मजा लें।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share