CG Vidhansabha: प्रश्नकाल में विपक्ष का हंगामा, PCC अध्यक्ष की ED से रेकी क़े आरोप पर जबरदस्त नारेबाजी

CG Vidhansabha: प्रश्नकाल में विपक्ष का हंगामा, PCC अध्यक्ष की ED से रेकी क़े आरोप पर जबरदस्त नारेबाजी

CG Vidhansabha: रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल प्रारंभ होने से पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कांग्रेस के विधायकों ने राज्य सरकार पर सरकारी मिशनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निवास की पुलिस द्वारा रेकी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

स्पीकर डा रमन सिंह ने विधानसभा की कार्रवाई सुचारू रूप से संचालित करने की समझाइश देते हुए विधायकों को अपने स्थान पर बैठने का अनुरोध किया। स्पीकर के अनुरोध के बाद भी जब कांग्रेेस के विधायकों ने हंगामा मचाना नहीं छोड़ा और लगातार राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगाते रहे तब स्पीकर ने सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

विधानसभाध्यक्ष डा रमन सिंह ने इस मुद्दे को प्रश्नकाल के तत्काल बाद रखने की व्यवस्था देते हुए प्रश्नकाल को बाधित ना करने की बात कही। स्पीकर की व्यवस्था व समझाइश के बाद भी विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा मचाते रहे। विपक्ष प्रश्नकाल के पहले ही बात रखने की बात करते रहे। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि दंतेवाड़ा से पुलिस आकर यहां रेकी कर रही है। रायपुर में पुलिस की कमी हो गई है क्या। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share