जूनियर इंजीनयर के 1,097 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

जूनियर इंजीनयर के 1,097 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर के 1,097 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। पेपर लीक की वजह से पूर्व में रद्द हुई जेई भर्ती के पद भी इसमें शामिल कर दिए गए हैं। भर्ती के लिए तीन नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती से ग्रामीण निर्माण विभाग में जेई सिविल के 187, जेई इलेक्ट्रिकल के नौ, जेई टेक्निकल के पांच, सिंचाई विभाग में जेई सिविल के 75, जेई मैकेनिकल के 63, लघु सिंचाई विभाग में सिविल के 22, मैकेनिकल के 18, एग्रीकल्चर के छह, पंचायती राज विभाग में सिविल के 41, जल संस्थान में सिविल के 79।

जल निगम में सिविल के 50, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के 12, पीडब्ल्यूडी में सिविल के 210, टेक्निकल के 16, मैकेनिकल के दो, इलेक्ट्रिकल के 24, ऊर्जा विभाग में नौ, आवास विभाग में सिविल के 135, कृषि विभाग में इंजीनियरिंग शाखा के 37, शहरी विकास विभाग में सिविल के 32, उरेडा में 10, पिटकुल में पांच व यूजेवीएनएल में 50 पद भरे जाएंगे।

देना होगा इतना शुल्क

आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी-एसटी को 82.30 रुपये और दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क देना होगा।

यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

भर्ती के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इससे पूर्व आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों पर जेई भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसकी परीक्षा पिछले साल सात से 10 मई के बीच हुई थी। रिजल्ट पिछले साल 31 अगस्त को जारी होने के बाद इस भर्ती को पेपर लीक के बाद रद्द कर दिया गया था। आयोग ने इन सभी 776 पदों को भी नई जेई भर्ती में शामिल कर लिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share