राजनादगांव पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की तर्ज पर यहां हुआ नगर सैनिक भर्ती में खेला… संख्या 100 से है पार

राजनादगांव पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की तर्ज पर यहां हुआ नगर सैनिक भर्ती में खेला… संख्या 100 से है पार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजनादगांव पुलिस भर्ती का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है, एक और फर्जीवाड़े की गूंज सुनाई देने लगी है। कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृह मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में संभागीय नगर सेना भर्ती 19.09.2024 से 04.10.2024 तक आयोजित भर्ती परीक्षा में जिम्मेदार अफसरों ने जमकर गड़बड़ी की है।

ऊंची कूद सहित अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में तकरीबन 100 अपात्र लोगों को बैकडोर एंट्री दे दी गई है। जाहिर है इसमें रिश्वत भी जमकर चली होगी। विधायक श्रीवास्तव ने अपात्र लोगों ने लेनदेन कर नंबर बढ़ाने से लेकर अन्य गड़बड़ियों की ओर इशारा किया है।

विधायक ने पूरे मामले की जांच कराने और तब के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि बिलासपुर संभागीय नगर सेना भर्ती 19.09.2024 से 04.10.2024 तक आयोजित भर्ती में संबंधित अधिकारियों द्वारा ऊंची कूद सहित अन्य शारीरिक दक्षता में लगभग 100 अपात्र लोगों को लेने-देन कर नंबर बढ़ाने की बात कही जा रही है।

पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराने व रद्द करने की मांग की है। जिन अपात्र लोगों की भर्ती की गई है उसे नौकरी से बाहर करने और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि विधायक ने सीएम व डिप्टी सीएम विजय शर्मा को पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सौंपा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share