ASUS की तरफ से Flipkart पर चलेंगे OMG Days, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट

ASUS की तरफ से  Flipkart पर चलेंगे OMG Days, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ASUS India ने वर्ष 2018 के दान भारत में 2 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इस बात का जश्न मनाने के लिए ASUS ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर OMG Days की घोषणा की है। यह सेल 6 फरवरी यानी कल से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान पूरी ZenFone सीरीज पर शानदारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे। ZenFone Max Pro M1 से ZenFone 5Z तक स्मार्टफोन्स को 8,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई और कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा।

ASUS OMG Days:

ZenFone Max Pro M1: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर और 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा।

ZenFone Max Pro M2: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर और 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा।

ZenFone Max M2: इस फोन के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीद जा सकेगा। इस फोन के साथ भी नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर और 99 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा।

ZenFone 5Z: यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 399 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है।

ZenFone LiteL1: इस फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 9 रुपये में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है।

ZenFone Max M1: इस फोन पर कोई डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है। लेकिन नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है। इसके साथ ही 99 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान दिया जा रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share