Om Prakash Chautala Death News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 5 बार रहे मुख्यमंत्री

Om Prakash Chautala Death News: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 5 बार रहे मुख्यमंत्री

Om Prakash Chautala Death News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला(Former Chief Minister Om Prakash Chautala) का निधन हो गया. शुक्रवार को 89 साल की उम्र में गुरुग्राम निवास में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार 20 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत  गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.शनिवार सुबह 8:00 बजे से ओमप्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को उनके  गांव में  फार्म हाउस पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर दोपहर 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

पूर्व सीएम ओपी चौटाला भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे. उनका जन्म एक जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था. वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चीफ थे. ओम प्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार 2005 में रोड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ा था. 2005 तक वे हरियाणा के सीएम बन रहे. वहीँ दो दिसंबर 1989 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बने लेकिन केवल पांच दिन ही पद संभाला. 1991 को तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. पर केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था जिससे दो हफ्ते बाद ही उन्हें पद से हटा दिया गया था. 

पूर्व सीएम ओपी चौटाला के निधन से देश की राजनीती में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शांति.”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share