Noida Cow Meat News: कोल्ड स्टोरेज से मिला 10 हजार गायों का मांस, भैंस का मीट बताकर सप्लाई, मामले में 2 अफसरों पर गिरी गाज

Noida Cow Meat News: कोल्ड स्टोरेज से मिला 10 हजार गायों का मांस, भैंस का मीट बताकर सप्लाई, मामले में 2 अफसरों पर गिरी गाज

Noida Cow Meat News: नोएडा: नोएडा में करीब 8 से 10 हजार गायों का मांस मिला. गौ मांस मिलने के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लिया है. थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीँ एसीपी अमित प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया गया है.  

दरअसल, 9 नवंबर की रात को दादरी थाना क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज से कई टन प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया था. पुलिस और गौ रक्षा हिंदू दल के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दादरी क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा के पास एक कन्टेनर की जांच की गयी थी जिसमे 32 टन मांस मिला. इसके बाद एसपीजे कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा गया था. छापेमारी में 153 टन पैकिंग मांस बरामद हुआ था. जब इसकी जांच कराइ गयी तो पता चला वो गौमांस था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 185 टन मांस को गड्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया गया. वहीँ बताया जा रहा है करीब 8 से 10 हजार गायों का मांस था.

इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूरन जोशी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मांस दिल्ली के खालिद की यूनिवर्सल फूड एक्सपोर्ट कंपनी से आया था जो गोमांस को भैंस के मांस के नाम पर लेबल कर सप्लाई करता था. 

दूसरी तरफ स्थानीय बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक्शन लेने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है.  लापरवाही  और आदेशों के उल्लंघन के आरोप में दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. ये पुलिसकर्मी कमिश्नर द्वारा लगातार दिए गए निर्देशों एवं आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे. इसके साथ ही सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share