New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हाहाकार! 18 की मौत, कई घायल – PM मोदी ने जताया दुख, जांच के आदेश

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हाहाकार! 18 की मौत, कई घायल – PM मोदी ने जताया दुख, जांच के आदेश

New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन का वह भयावह हादसा जिसे सिर्फ सुनकर ही रोंगटे खड़े जाते हैं। कल्पना करिए भगदड़ और भीड़ के बीच जिस किसी के अपने नीचे गिरे उसकी क्या हालत हुई होगा। मौत तो आई पर इस तरह और ऐसा भयावह। ना किसी ने सोचा था और ना ही कोई इस तरह की भयावह घटना की कल्पना ही कर सकता है। दरअसल इस भयावह हादसे का कारण कुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा बन गई। दो ट्रेनों के लेट चलने से यात्री परेशान थे। इसी बीच स्पेशल ट्रेन की घोषणा ने इस हादसे का कारण बन गया। 15 लोगों की मौत से दिल्ली से लेकर देश दहल उठा है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज कुंभ जाने के लिए यात्री हंसी खुशी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। एक-एक दो ट्रेनों के विलंब से चलते की घोषणा होते रही। लगातार लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी थी। इसी बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन के कुछ ही देर में प्लेटफार्म पहुंचने की सूचना दी गई। बस फिर क्या था। दो ट्रेन के यात्री भी कुंभ स्पेशल से प्रयागराज पहुंचने का निर्णय ले लिया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन में बैठने की आपाधापी में जानलेवा हादसा हो गया। भारी भीड़ और भगदड़ के बीच जो लोग नीचे गिरे वह उठ नहीं पाए। ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में भगदड़ का आलम ये कि किसी को किसी की तब परवाह ही नहीं थी। परवाह जब करने की बारी आई तब सब-कुछ तबाह और खत्म हो गया था। दिल्ली प्लेटफार्म पर जब मौत सा सन्नाटा और चारों तरफ भयावह स्थिति।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की भारी भीड़ थी। ट्रेनाें के विलंब से चलने के कारण भीड़ और भी बढ़ गई थी। लंबे इंतजार के बाद कुंभ स्पेशल के पहुंचते ही ट्रेनों में चढ़ने की आपाधापी में भगदड़ मच गई। भगदड़ में 15 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में 10 महिलाएं व तीन बच्चे भी शामिल हैं।

एलएनजेपी अस्पताल इन मौतों की पुष्टि की है। अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 मृतकों में 10 महिलाएं, 3 बच्चे और 2 पुरुष हैं। जानलेवा हादसे में 25 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में यात्री एक दूसरे को धक्का दे रहे थे। भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के चलते भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ के दौरान जो यात्री जमीन पर गिरे वह उठ नहीं पाए और भीड़ उसे कुचलते हुए आगे बढ़ने लगी। हादसे की खबर मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे व आला अफसरों से इस संबंध में चर्चा करते रहे। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों के इलाज के लिए उन्होंने जरुरी निर्देश दिया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 12:24 बजे अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। इस स्थिति को संभालने के नए मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की गई है।

प्रयागराज जाने के लिए तीन ट्रेने थी। इसमें प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस। भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी विलंब से चल रही थी। जिसकी सूचना यात्रियों को प्लेटफार्म से लगातार दी जा रही थी। तीन ट्रेनों के यात्रियों के इकट्ठा होने और दो ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही थी। इसी बीच प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने की सूचनी प्रसारित की जाने लगी। जैसे ही कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची दो ट्रेनों के यात्री भी इसी ट्रेन से प्रयागराज जाने ट्रेन की तरफ बढ़ने लगे। तीनों ट्रेन की पूरी भीड़ कुंभ स्पेशल ट्रेन से जाने के लिए दौड़ने व भागने लगी। आपाधापी और धक्का-मुक्की उन लोगों के जानलेवा बन गई जो भीड़ में नीचे जमीन पर गिरे और उठ नहीं पाए।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share