कोरोना में मिली रहत पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे कम मामले, मौत और सक्रिय मामले भी घटे

कोरोना में मिली रहत पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे कम मामले, मौत और सक्रिय मामले भी घटे

नई दिल्‍ली, भारत में कोरोना वायरस के मामले बीते दो दिनों से कम होते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 204 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 41 हजार 511 रिकवरी हुईं और 373 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ये राहत देने वाली बात है कि पिछले 24 घंटों में नए मामले और मौतें घटी हैं, तो रिकवरी दर बढ़ी है। भारत में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मामलों में 20 फीसद से ज्‍यादा कमी आई है। इस दौरान देश में कोरोना वायरस की 54 लाख 91 हजार 647 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51 करोड़ 45 लाख 268 पहुंच गया है।

भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक कुल 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्‍या 3 लाख 88 हजार 508 है। अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 4 लाख 28 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामले कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे केरल में स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है। रविवार को कम जांच होने के चलते सोमवार को नए मामलों में तो कमी आई, लेकिन केरल फिर भी आधे से अधिक मामले पाए गए। हालांकि, राज्य में मृतकों की संख्या सौ से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंक़़डों के मुताबिक, सक्रिय मामलों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई और एक्टिव केस चार लाख के नीचे आ गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज 147 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,88,508 हैं, जो 139 दिनों में सबसे कम हैं। दरअसल, भारत में कई मोर्चों पर कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए जंग लड़ी जा रही है। एक तरह शारीरिक दूरी और मास्‍क लगाने को लेकर केंद्र सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं, दूसरी ओर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को वैक्‍सीन लगाने लगाने का अभियान जारी है। बीते 24 घंटों में भी 54,91,647 वैक्सीन लगाई गई हैं।

इधर, कोरोना जांच पर भी विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए। बता दें कि अब तक कुल 48,32,78,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share