Neeraj Chopra Wedding: चोरी-चुपके नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, जयमाला की तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं ओलंपिक मेडलिस्ट की दुल्हन…

Neeraj Chopra Wedding: नईदिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने शादी कर ली थी. नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर संग सात फेरे लिए थे. नीरज और हिमानी की शादी 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में एक सीक्रेट प्लेस पर हुई थी. शादी समारोह में केवल नीरज और हिमानी के परिवारवाले ही शामिल हुए थे.
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏
Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after.
नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025
नीरज चोपड़ा ने अपनी गुपचुप शादी पर चुप्पी तोड़ी है. नीरज ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, ‘कुछ लोगों को मेरी शादी के बारे में पता था. मेरे पास बहुत कम समय था क्योंकि मुझे ट्रेनिंग शुरू करनी थी. उम्मीद है, जल्द ही एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा. जब भी हिमानी और मेरे पास समय होगा, हम अपने गांव से सभी को आमंत्रित करेंगे. सच्चाई यह है कि मैं अब शादीशुदा हूं. यह एक ऐसा निर्णय है, जो मैंने सही समय पर लिया. हिमानी का परिवार स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से है और हम वैसे ही हैं. हमने अनौपचारिक बातचीत से शुरुआत की. फिर हमें प्यार हो गया.’ नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मैंने अच्छा अभिनय किया है. जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, मैं उस पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं. अब मुझे कैमरे से डर नहीं लगता. मैं अच्छे से एडजस्ट कर रहा हूं. आत्मविश्वास ही सब कुछ है और हर काम चुनौतीपूर्ण है. मेरा कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो गया है. अंग्रेजी बोलने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है.’

कौन हैं ओलंपिक मेडलिस्ट की दुल्हन:- हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं. चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है. हिमानी वर्तमान में अमेरिका में न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ‘हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ.’ अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया.

दिल छूने वाली तस्वीरें:- नीरज चोपड़ा ने समारोह में अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की. नीरज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘अपने परिवार के साथ जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया. प्यार से बंधे, हमेशा के लिए खुश.’ नीरज चोपड़ा को अब शादी की शुभकामनाएं मिलने लगी है. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और अभिनेता गजराज राव पूर्व ओलंपिक चैंपियन को शादी की बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे.