Nawada Police Viral Video: शादी के वक्त ही SI ने कांस्टेबल पत्नी को मारा जोरदार थप्पड़, Video Viral होने पर SP ने किया सस्पेंड

Nawada Police Viral Video: शादी के वक्त ही SI ने कांस्टेबल पत्नी को मारा जोरदार थप्पड़, Video Viral होने पर SP ने किया सस्पेंड

Nawada Police Viral Video: बिहार के नवादा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक एसआई ने शादी के वक्त भरी भीड़ के सामने अपनी कांस्टेबल पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे वो जमीन पर गिर गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

दरअसल, पूरा मामला नवादा के शोभनाथ मंदिर का है. प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार जो 2020 बैच का अफसर है. सचिन मूल रूप से मुंगेर जिले के धरहरा गांव का रहने वाला है. सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार नरहट में पदस्थापित है. सचिन कुमार का नवादा के ही मजदीया गांव की रहने वाली महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी से 2023 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमन कुमारी नवादा के ही थाने में तैनात है. 

धीरे धीरे दोनों को प्रेम सम्बन्ध बढ़ता गया. इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध भी बने जिससे सुमन गर्भवती हो गईं. सुमन कुमारी के अनुसार, उसने उससे शादी की बात की लेकिन सचिन ने शादी से इनकार कर दिया. सुमन ने सचिन के खिलाफ मुकदमा की बात कह दी. जिसके बाद वो शादी के लिए मान गया. दोनों की रजामंदी से शादी तय हुई. दोनों की शादी शहर के ही शोभनाथ मंदिर में हुई. 

दोनों की शादी सभी वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ. शादी की रस्में पूरी हुईं. इसी बीच सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार को गुस्सा आ गया और मंदिर में मौजूद भीड़ के सामने सामने कांस्टेबल पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

वीडियो वायरल होने बाद मामला नवादा के एसपी अभिनव धीमान के संज्ञान में आया. एसपी अभिनव धीमान ने रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया. जिसके बाद नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने ट्रेनी SI सचिन को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा, कि यह घटना पुलिस की छवि को खराब करने वाली है. पीड़िता कांस्टेबल सुमन कुमारी ने मामले में शिकायत दी है. जाँच के बाद उचित कार्रवाइ की जाएगी. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share