Mysuru Family Death Case: मंदिर दर्शन के बाद परिवार के 4 लोगों ने कर ली आत्महत्या, आखिर क्या हुआ ऐसा, जानकर रह जाएंगे हैरान….

Mysuru Family Death Case: मैसूर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है. प्रारंभिक जांच में यह खुदखुशी का मामला बताया जा रहा है.
चार लोगो की मिली लाश
जानकारी के मुताबिक़, मामला मैसूरु के विश्वेश्वरैया नगर इलाके का है. विश्वेश्वरैया नगर स्थित एक अपार्टमेंट से सोमवार को एक ही परिवार के चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. मृतकों की पहचान मैकेनिकल इंजीनियर 45 वर्षीय चेतन, उनकी पत्नी रूपाली (43) उनके बेटे कुषाण (15) और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है. चेतन की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है. जबकि अन्य की जहर देने से मौत हुई है. मौके से एक सुसाइड नॉट भी मिला है. जिसमे उनसे लिखा है, “परिवार वित्तीय संकट के कारण यह कदम उठा रहा है. उसके परिवार के सदस्यों की मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.”
पुरे परिवार को खिलाया जहर
सूत्रों के अनुसार, मृतक चेतन अपने परिवार के साथ विश्वेश्वरैया नगर में रहता था. चेतन उसकी पत्नी और बेटे एक फ्लैट में रहते थे जबकि उसकी माँ उसी अपार्टमेंट में दूसरे फ्लैट में रहती थी. चेतन एक व्यापारी था. चेतन मध्य पूर्व में श्रमिकों को भेजने का काम करता था. वह वित्तीय संकट से जूझ रहा था. जिसके चलते उसने खुद को और अपने परिवार को ख़त्म करने का फैसला लिया. इससे पहले चेतन परिवार के साथ रविवार को गोरूर में एक मंदिर गया. उसके बाद साथ में डिनर किया. फिर रविवार की देर शाम चेतन ने परिवार के सदस्यों को जहर खिलाया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
आत्महत्या करने से पहले चेतन ने अमेरिका में रहने वाले अपने भाई भरत को फोन करके बताया कि वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर रहा है. जिसके बाद फ़ौरन भरत ने तुरंत रूपाली के माता-पिता को फोन करके चेतन के अपार्टमेंट में पहुंचने को कहा. लेकिन जब तक वो पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मैसूरु शहर की पुलिस आयुक्त सीमा लाटकर समेत पुलिस की मौके पर पहुंची. वहां चेतन, उनकी पत्नी रूपाली उनके बेटे कुषाण की लाश एक फ्लैट से मिली जबकि माँ की लाश दूसरे फ्लैट से. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फोरेबसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक मौत का स्पष्ट नहीं है, अंदेशा है कि ये खुदखुशी है. फोन रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और मैसेज की जांच की जा रही है.