MVA Bharat Bandh News Update: महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद को वापस लिया, जानिए क्या है वजह

MVA Bharat Bandh News Update: महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद को वापस लिया, जानिए क्या है वजह

MVA Bharat Bandh News Update: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने बालापुर में हुई घटना के विरोध में प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद के फैसले को वापस ले लिया है। यह बंद बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद रद्द किया गया, जिसमें कोर्ट ने बंद को असंवैधानिक करार दिया। इसके बजाय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास मौन विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला

सामाजिक कार्यकर्ता-वकील गुणरत्न सदावर्ते और सुभाष झा द्वारा दायर जनहित याचिका में MVA के बंद को ‘अवैध’ करार दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने बंद को असंवैधानिक बताते हुए इसे रोकने का आदेश दिया। उद्धव ठाकरे ने कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए कहा कि वे बंद का आयोजन नहीं करेंगे, भले ही वह निर्णय उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

शरद पवार का बयान

शरद पवार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बालापुर घटना में दो मासूम बच्चियों के साथ घिनौना अत्याचार हुआ था, जिसके विरोध में यह बंद बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि यह बंद संविधान के मौलिक अधिकारों के तहत था, लेकिन कोर्ट के फैसले के कारण इसे वापस लिया जा रहा है।

बंद का कारण

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक सफाईकर्मी द्वारा दो मासूम बच्चियों के यौन शोषण के विरोध में यह बंद बुलाया गया था। घटना के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुए और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विरोध के चलते ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share