Mungeli News: नव विवाहिता की हत्या, शादी के तीन माह बाद पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या…

Mungeli News: नव विवाहिता की हत्या,  शादी के तीन माह बाद पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या…

Mungeli News मुंगेली। पत्नी के हत्यारे को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने शराब के नशे हुए विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर दी थी । मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला साहू पति स्वर्गीय संजय साहू निवासी हीरालाल वार्ड मुंगेली ने 22 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने में लिखित आवेदन पेश कर बताया था कि इसकी लड़की मनीषा साहू(19) की शादी सामाजिक रीति–रिवाज से 3 माह पूर्व ही ब्रह्मा साहू निवासी तिलक वार्ड मुंगेली से हुई थी। शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर ब्रह्मा साहू उनकी बेटी मनीषा के साथ मारपीट करता था। 20 अगस्त को शाम 7:30 बजे उनकी पुत्री मनीषा ने फोन कर बताया कि ब्रह्मा साहू गंदी-गंदी गाली गलौज कर रहा है और मारपीट कर रहा है, और जान से मार दूंगा कहकर धमकी दे रहा है। बेटी के फोन आने पर घबराई मां भागते हुए बेटी के ससुराल पहुंची पर उन्हें घर में कोई नहीं मिला।

पड़ोसियों से पता करने पर पता चला कि मनीषा को जिला अस्पताल लेकर गए हुए हैं। जिला अस्पताल ले जाने पर मनीषा को सिम्स बिलासपुर रेफर कर देने की जानकारी मिली। सिम्स में मनीषा की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिम्स से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर कोतवाली थाने में मर्ग जांच शुरू की गई। मर्ग जांच में प्रार्थिया और गवाहों के कथन के आधार पर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने की धारा 103(1), बीएनएस कायम किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के निर्देशन पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में आरोपी पति ब्रह्मा साहू को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर आरोपी ब्रह्मा साहू पहले तो मुकरता रहा पर सख्ती से पूछताछ करने पर 20 अगस्त को मृतका से मारपीट कर दुपट्टा से गला घोंट हत्या की बात कबूल कर लिया। मृतिका की इलाज के दौरान सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 23–24 अगस्त की दरमियानी रात 12 बजे मृत्यु हो गई थी। आरोपी से मेमोरेंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, बेल्ट को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share