Mungeli News: बंटी-बबली ने बैंक अधिकारी बन ठगे 15 लाख, दिल्ली से तीन गिरफ्तार…

Mungeli News: बंटी-बबली ने बैंक अधिकारी बन ठगे 15 लाख, दिल्ली से तीन गिरफ्तार…

Mungeli News मुंगेली। पति–पत्नी ने साथी के साथ मिल सिंडिकेट बना बैंक अधिकारी बन ओटीपी पूछ 5 मिनट में ही 15 लख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। ठगी के लिए पति-पत्नी के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाए जाते थे। पुलिस की कार्यवाही में फर्जी आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट मशीन भी जब्त हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।

सरगांव थाने में प्रार्थी बजरंग साहू ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका उसके भाई योगेश साहू के साथ बैंक में ज्वाइंट अकाउंट है। 4 अक्टूबर 2024 को इसके भाई योगेश साहू के मोबाइल में फोन अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और डेबिट कार्ड में लगने वाला ईयरली चार्ज बंद करने का झांसा देकर मोबाइल में आए ओटीपी को मांगा। ओटीपी देने के 5 मिनट के भीतर ही दोनों भाइयों के जॉइंट बैंक के अकाउंट खाते से तीन बार में 15 लाख रुपए कट गया। ठगी का एहसास होने पर प्रार्थी बजरंग साहू ने सरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।

ऑनलाइन ठगी को गंभीरता से लेते हुए एसपी भोजराम पटेल ने एडिशनल एसपी पंकज पटेल के सुपरविजन में आरोपी की पत्तासाजी और गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तत्काल घटना से संबंधित आरोपियों के बैंक डिटेल एवं मोबाइल लोकेशन समेत तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन कर इनपुट जुटा दिल्ली पहुंची। दिल्ली पहुंचकर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। मामले में पुलिस को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

फर्जी आधार कार्ड से खुलवा रखे कई बैंक खाते

पूछताछ में जानकारी मिली कि ठग ग्रहण में शामिल पति-पत्नी सिंडिकेट बनाकर खुद को बैंक अधिकारी बता ठगी करते थे। ठगी से प्राप्त रकम निकासी के लिए उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा भी चला रखा था। फर्जी आधार कार्ड और पते के आधार पर कई बैंकों में खाता खुलवा रखा था। उक्त खाते में ही ठगी गई रकम मंगा कर वे निकासी करते थे। उनका भ्रम था कि फर्जी नाम पत्तों से खोले गए बैंक खातों में के चलते वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाएंगे। पर उनका यह भ्रम दूर हो गया और मुंगेली पुलिस उन तक पहुंच गई। लोगों को फोन करने के लिए वे फर्जी सिम कार्ड भी इस्तेमाल करते थे।

गिरफ्तार

गुलसन उर्फ शालिनी कुमारी पति नरेंद्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार उम्र 28 वर्ष, नरेंद्र प्रताप और पंकज कुमार पिता विनोद कुमार उम्र 30 वर्ष, दोनों निवासी जेजे कैंप बादली उत्तरप्रदेश।

इन दोनों पति-पत्नी के अलावा अनिल कुमार पिता अजीत कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी रोहिणी सेक्टर 35 जिला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया है।

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियां गुलसन उर्फ शालिनी कुमार के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नगदी रकम दो नग वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा पंकज कुमार उर्फ नरेंद्र प्रताप के कब्जे से नगदी रकम 1 लाख 10 हजार रुपए, दो नग वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त किया है। आरोपी अनिल कुमार के कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपए दो नग मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों से नगदी रकम कुल 4 लाख 20 हजार रुपए जब्त करने के अलावा प्रारूपियों के बैंक खातों में चार लाख 61 हजार रुपए होल्ड करवाया गया है। प्रकरण में मुंगेली पुलिस को कुल 8 लाख 21 हजार रुपए रिकवर करने में सफलता मिली है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share