Mungeli News: 6 लाख लूट की घटना निकली झूठी, राईस मिलर के मुनीम ने अपने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश

Mungeli News: 6 लाख लूट की घटना निकली झूठी, राईस मिलर के मुनीम ने अपने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश

Mungeli News: मुंगेली। कल 21 जनवरी को मुंगेली के गर्ल्स स्कूल के पीछे पुल के पास राईस मिल के मुनीम के साथ 6 लाख रुपए की लूट की घटना के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई। घटना का शिकार पीड़ित राईस मिल का मुनीम ही घटना का षड्यंत्रकारी निकला। उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूरी रकम बरामद कर ली है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

21 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे राईस मिल के मुनीम शुभम् सिंह के द्वारा उसके साथ गर्ल्स स्कूल मुंगेली के पीछे पुल के पास 6 लाख रुपए लूट की घटना होने की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। लूट की सूचना एसपी भोजराम पटेल को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने एडिशनल एसपी मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मुंगेली मयंक तिवारी को तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने तथा जिले के अलावा पड़ोसी जिलों को सूचना देकर नाकेबंदी करवाने और चेक पॉइंट लगाकर सघन चेक करने के निर्देश दिए।

विशेष टीम गठित कर साक्ष्य जुटाने और साइबर सेल को तकनीकी विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए। घटनास्थल और शहर के आसपास के स्थानों पर लगे 25 से 30 सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर प्रार्थी शुभम सिंह की ही गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। तकनीकी जांच करने और सीडीआर तथा सर्विलांस करने तथा बैंक से रकम आहरण की जानकारी जुटा बारीकी से पूछताछ करने पर घटना का मास्टरमाइंड खुद पीड़ित शुभम ठाकुर ही निकला,जिसने अपने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था।

पूछताछ में आरोपी शुभम ठाकुर ने बताया कि पैसे से भरे ब्राउन कलर के बैग को लेकर रामगढ़ के आगे खाली प्लाट में गया। वहां योजना अनुसार महावीर सोनी पहले से मौजूद था, जो शुभम ठाकुर के मोबाइल को वहीं पास पटक कर तोड़ दिया और वहां पर की मिट्टी को उठाकर शुभम के कपड़े में लगा दिया एवं बैक से पैसे निकालकर पैसे वाला बैग को फाड़ कर वहीं पर फेंक दिया। आरोपी शुभम द्वारा ब्लेड से अपने शरीर पर तीन–चार जगह काटने का निशान बनाया गया। वह अपने टूटे हुए मोबाइल को घटनास्थल के पास ही फेंक दिया और लूट की घटना होना साबित करने का प्रयास किया।

पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे में ही फर्जी लूट की घटना का खुलासा कर पूरी रकम 500 के 10 बंडल एवं 100 के 10 बंडल कुल 6 लाख रुपए को आरोपियों से बरामद किया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share