Mungeli Chimney Collapse: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों की मौत, 25 से ज्यादा मलबे में दबे

Mungeli Chimney Collapse: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों की मौत, 25 से ज्यादा मलबे में दबे

Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार शाम निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिर गयी. जिसकी चपेट में कई मजदुर आ गए हैं. 25 से ज्यादा मजदुर दब गए हैं. वहीँ आधा दर्जन मजदूरों के मौत की खबर है.    

चिमनी गिरने से हादसा

जानकारी के मुताबिक़, हादसा सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में स्थित निर्माणाधीन कुसुम प्लांट फैक्ट्री में हुआ है. कुसुम प्लांट में लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री है. गुरुवार को फैक्ट्री निर्माण का कार्य चल रहा था. कई मजदुर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. तभी अचानक फैक्ट्री की चिमनी गिर गयी. जिसकी चपेट में काम कर थे दर्जनों मजदुर आ गए. 

घटना के बाद फैक्ट्री में लोगों की चीख पुकार मच गयी. कई मजदुर मलबे में दब गए. बताया जा रहा है 25 से ज्यादा मजदुर दब गए हैं. वहीँ 6 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. मलबे में फंसे लोगो को निकालने की कोशिश जारी है. 

प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही से यह सब हुआ है. अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मेंटेनेंस नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. इससे पहले भी क्षेत्रवासी प्लांट से हो रहे प्रदूषण से काफी परेशान रहे हैं.

उच्चस्तरीय जांच की मांग

हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय और परिजन जुट गए हैं उनकी मांग है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share