Munawar Faruqui News: हो गई मर्डर की साजिश, सलमान के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी! सामने आई शॉकिंग डिटेल…

Munawar Faruqui News: हो गई मर्डर की साजिश, सलमान के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी! सामने आई शॉकिंग डिटेल…

Munawar-Lawrence Bishnoi News: मुंबई। पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। और इस हत्या की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग है। वहीं गैंग जो पिछले लंबे समय से सलमान खान के पिछे पड़ा है। ऐसे में पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही है और इस मामले में कीब दो की गिरफ्तारी भी की गई है। ऐसे में जहां एक तरफ इस मामले के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई है और लगातार उनके घर के बाहर पहरा दिया जा रहा है। वहीं अब खबरें चल रही हैं कि केवल सलमान खान ही नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 17’ विनर और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के पीछे भी पड़ा है। पुलिस ने पिछले महीने ही मुनव्वर को सुरक्षा मुहैया कराई थी और अब कहा जा रहा है कि उनकी सिक्योरिटी को और भी टाइट कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में हैं। दरअसल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद जांच एजेंसियां बिश्नोई गैंग का नेटवर्क खंगाल रही है, जिसमें कई नेता और सेलेब्स समेत स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि सितंबर के महीने में बिश्नोई गैंग ने मुनव्वर फारूकी के मर्डर की साजिश रची थी, हालांक इस हमले में वह बाल बाल बचे थे।

बता दें कि सितंबर में मुनव्वर फारूकी दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर जिस फ्लाइट में थे, उसी में बिश्नोई गैंग के दो शूटर भी मौजूद थे। दोनों उसी होटल में रुके थे, जिसमें मुनव्वर फारूकी रुके थे। हालांकि ये दोनों शूटर पहले से ही दिल्ली पुलिस के निशाने पर थे क्योंकि उन्होंने एक बिजनेसमैन की हत्या की थी। ऐसे में जब पुलिस को इस बात की खबर लगी कि वह दोनों होटल में हैं तो उन्होंने रेड डाली थी। बता दें कि मुनव्वर फारूकी स्टेंडअप कॉमेडी के दौरान कई बार अपने शोज में हिंदू धर्म पर निशाना साध चुके हैं और उन्हें जान की धमकियां भी मिल चुकी हैं। जब बिश्नोई गैंग के शूटर्स से जुड़ी ये डिटेल्स सामने आईं तो जांच टीम ने इस बात के तार जोड़ दिए हैं कि दोनों शूटर मुनव्वर फारूकी का मर्डर करने के लिए वहां आए थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share