MP Ujjain Tantra Kriya News: तंत्र-मंत्र के लिए लाश चुराने का सनसनीखेज मामला, कब्रिस्तान से निकाली थी दो साल पुरानी लाश….

MP Ujjain Tantra Kriya News:मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम डोडिया में स्थित कब्रिस्तान से दो साल पुरानी लाश की चोरी का एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि लाश को तंत्र क्रिया के लिए चुराया गया था.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई, क्योंकि यह पहला मामला था जब किसी ने कब्रिस्तान से लाश चुराई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 10 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनसे आरोपियों की पहचान की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
तंत्र क्रिया के लिए लाश चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ग्राम डोडिया के कब्रिस्तान में दो साल पुरानी लाश चुराई थी, ताकि वह तंत्र क्रिया कर सकें. उनके अनुसार, तंत्र क्रिया के माध्यम से वे आर्थिक लाभ हासिल करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एक युवक को पैसों का लालच देकर अपने साथ शामिल किया और तीनों ने मिलकर कब्रिस्तान में लाशों की रेकी की. उन्होंने वहां पर दो से तीन कब्रों को खोदा, लेकिन जिस लाश को चुराया, उसकी कब्र पूरी तरह से ढकी हुई नहीं थी. इसलिए उन्होंने उसे निकालकर फरार हो गए.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार जांच की. पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें तीनों आरोपियों को कब्रिस्तान के आसपास देखा गया था. इस साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ तंत्र क्रिया और काले जादू के माध्यम से आर्थिक लाभ हासिल करने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने शुरुआती जांच में यह पता लगाया कि राजस्थान से आए आरोपी ग्राम डोडिया के एक युवक को अपने साथ लेकर आए थे और उसे पैसे का लालच दिया था. युवक को अपने साथ लेकर उन्होंने कब्रिस्तान में लाशों की रेकी की और दो साल पुरानी पुरुष लाश को चुराने का फैसला किया. आरोपी तंत्र क्रिया के लिए विशेष प्रकार की लाशों की तलाश कर रहे थे. यह पता चला कि उन्होंने तीन कब्रों को खोदा था, लेकिन जिस कब्र से लाश निकाली गई, उसकी फर्श पर से सिर्फ एक परत हटी हुई थी, जिससे उन्होंने आसानी से लाश को बाहर निकाल लिया.
3 आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी
पुलिस ने इस मामले में कचरु उर्फ कचरुलाल चन्द्रवंशी, मोहन डोडियार, और मुकेश डामर को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने तंत्र क्रिया और काले जादू के लिए लाश चुराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में किसी और का हाथ हो सकता है, इसलिए अभी और जांच की जा रही है.