MP Tehsildar News: राजस्व मंत्री को भारी पड़ गया गुस्सा, सामूहिक अवकाश पर गए तहसीलदार, महिला अधिकारी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
MP Tehsildar News: मध्य प्रदेश में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा(Revenue Minister Karan Singh Verma) ने एक महिला नायब तहसीलदार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. जिसके बाद से प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों में नाराजगी का माहौल है. तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज 14 जनवरी से तीन दिन की हड़ताल पर उतर गए हैं.
दरअसल, मामला सीहोर का है. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा(Revenue Minister Karan Singh Verma) का 10 जनवरी को सीहोर में एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम के दौरान एक महिला नायब तहसीलदार को अपमानित किया था. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने महिला नायब तहसीलदार को सार्वजनिक मंच पर अपमानित करते हुए जिले से भगा देने की चेतावनी दी थी. इससे सभी तहसीलदारों में आक्रोश है.
इसके विरोध में प्रदेश के करीब 272 तहसीलदार और 838 नायब तहसीदार ने विरोध स्वरूप सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. अधिकारी सोंमवार 13 जनवरी से 15 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर चले गए. उन्होंने राजस्व मंत्री से माफी मांगने की मांग की. अन्यथा वो हड़ताल पर रहेंगे. मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ (एमपीआरओए) के जिला अध्यक्ष सतीश सोनी ने इस मामले की जानकारी दी.
मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ का कहना है राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने महिला नायब तहसीलदार को अपमानित किया था. मंत्री जी बार-बार राजस्व अधिकारियों का अपमान करते हैं. पहले भी एक राजस्व अधिकारी को मंच से निलंबित कर दिया था. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्व विभाग के कामों की तारीफ की है. इसके बावजूद राजस्व मंत्री अपमान करते हैं. मंत्री जी को अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगनी होगी वरना हड़ताल पर रहेंगे.
वहीँ इस हड़ताल से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के राजस्व से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं. नामामंतरण, सीमांकन, बंटवारा और अन्य प्रशासनिक कार्य अटक गए हैं. हड़ताल का असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है.