MP News: SDM और CMO आपस में भिड़े, सीएमओ बोले-25 लाख रुपए मांग रहा है एसडीएम, दोनों पहुंचे थाने

MP News: राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से दो अधिकारियों के बीच तू – तू, मैं-मैं का मामला सामने आया है. सारंगपुर नगरपालिका के सीएमओ और एसडीएम के बहस हो गई. बहस इतना बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया. एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.
एसडीएम और सीएमओ में विवाद
दरअसल, गुरुवार दोपहर सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय(Sarangpur SDM Sanjay Upadhyay) फाइलों की जांच करने के लिए सारंगपुर नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे. एसडीएम संजय उपाध्याय बंद कमरे में नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया से किसी प्रकरण में बातचीत कर रहे थे. तभी उनके बीच किसी को बात को लेकर विवाद हो गया. उनके बीच बहस होने लगी. विवाद सड़क तक जा पहुंचा. दोनों के बीच खूब गाली गलौज हुई. आवाज सुनकर नगरपालिका कार्यालय के कर्मचारी एकत्रित हो गए. उसके बाद एसडीएम और सीएमओ कार्यालय के बाहर आ गए.
एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी
कार्यालय के बाहर आने पर सीएमओ ने एसडीएम पर 25 लाख रुपए की मांग और जाति सूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया. सीएमओ के साथ हुई बदसलूकी को लेकर सीएमओ सहित नगर पालिका कर्मचारी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे.
सीएमओ ने लगाए धमकी के आरोप
नगर पालिका सीएमओ एसएल डोंडिया ने थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा को बताया कि एसडीएम कोर्ट में नगर पालिका के दो तीन केस चल रहे हैं. केस के निराकरण के एवज में एसडीएम रिश्वत मांग रहे थे. दो दिन बाद एसडीएम का रिटायरमेंट होने वाला है. ऐसे में केस निपटारे के लिए एसडीएम ने 25 लाख रुपए की मांग की. एसडीएम पिछले छह माह से परेशान कर रहे हैं. इतना ही नहीं मना करने पर धमकाते हुए अभद्र एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, मैं ब्राह्मण हूं, तू आदिवासी है. तू औकात में रहकर बात कर. तू मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता। तेरी नौकरी खा जाऊंगा. मैं मानसिक रूप से परेशान हूँ. मामले मे सीएमओ ने अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह को ज्ञापन दिया है.
एसडीएम ने भी की शिकायत
इस मामले को लेकर एसडीएम संजय उपाध्याय ने भी सीएमओ एसएल डोंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ है. एसडीएम संजय उपाध्याय का कहना है कि भोपाल से पीएम आवस की 197 जांच की फाइल आई थी. जिसमें वार्ड 4 और 10 में 50 से ज्यादा लोगों को एक ही आईडी पर तीन-तीन आवास मिले थे. इस सम्बन्ध में 23 अगस्त को दस्तावेज मांगे गए थे. कई बार नोटिस भी भेजा गया. इसके बावजूद सीएमओ ने दस्तावेज नहीं दिए. जिसे लेकर खुद जांच करने सीएमओ ऑफिस पंहुचा था. लेकिन सीएमओ ने शासकीय कार्य में बाधा डाली है. उल्टा झूठा आरोप लगा दिया.
मामले की जाँच जारी
नगरपालिका सीएमओ और एसडीएम के विवाद को लेकर एसडीओपी अरविंद सिंह का कहना है कि सीएमओ और एसडीएम ने शिकायत दर्ज कराइ है. मामले की जाँच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जायेगी.






