MP Love Jihad News: ब्राह्मण लड़की को लेकर शादी करने पहुंचा मुस्लिम युवक, लव जिहाद के शक में वकीलों ने कर दी पिटाई

MP Love Jihad News: ब्राह्मण लड़की को लेकर शादी करने पहुंचा मुस्लिम युवक, लव जिहाद के शक में वकीलों ने कर दी पिटाई

MP Love Jihad News:  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे. युवती बुर्का पहने हुए थी. वकीलों ने युवक से पूछताछ की, वकीलों को पता चला कि युवक मुस्लिम है. पहचान का पता चलते वकीलों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित किया और थाने ले गई.

मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है. रीवा कोर्ट में वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे. इसी बीच एक मुस्लिम युवक कोर्ट में एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक वकील के चेंबर में जा पहुंचा. वकील ने उसे बताया की स्टॉम्प पर शादी पूरी तरह प्रतिबंधित है. इस पर युवक वकीलों से बहस करने लग गया.

आधार कार्ड से हुआ खुलासा

वकीलों ने कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक से आधार कार्ड मांगा. युवक का आधार कार्ड देखने पर पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से है. खबर लगते ही अन्य वकील चेंबर में पहुंच गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

युवक-युवती को भेजा थाने

घटना की सूचना किसी ने सीएसपी रितु उपाध्याय को दी. सीएसपी ने तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को मौके पर भेजा. टीआई सरकारी गाड़ी छोड़कर स्कूटी लेकर वहां पहुंच गए. उन्होंने भीड़ से युवक-युवती को बाहर निकाल. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने दी जानकारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती शादी करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस ने उन्हें थाने लेकर पहुंची है. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share