Mp Jabalpur Viral Video: धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़! काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल, भक्तों ने जताई नाराजगी

Mp Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर से भगवान के जुड़ी आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. एक युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. जमकर वायरल हो रहा है. मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस जांच में जुंटी हुई है. वही भक्त आरोपी के खिलाफ सक्त कारर्वाई की मांग कर रहे है.
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो ग्वारीघाट इलाके के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ का है. जहां गोस्वामी नाम का एक युवक भैरव बाबा की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो बना रहा है. और इस 37 सेकंड का वीडियो बनाते हुए युवक भक्तों से अपील कर रहा है कि भक्त इस मंदिर में जरुर आये और मनोकामनाए बताकर काल भैरव को सिगरेट अर्पित करें जिससे उनकी सभी इच्छा पूरी होगी. वीडियो की जानकारी मिलते ही जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
भगवान के जुड़ी आस्था से इस तरह का मजाक होता देख सभी भक्त आक्रोश में आ गए है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह भगवान से जुड़े आस्था का मजाक बनाया जा रहा है. आए दिन लोगों को बिच इस तरह की वीडियो आती रहती है. जिसे लेकर भक्तों ने नाराजगी जताई है. वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.