MP IAS Transfer: फिर हुआ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादला, जे एन कंसोटिया बने गृह विभाग के ACS, आदेश जारी

MP IAS Transfer: फिर हुआ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादला, जे एन कंसोटिया बने गृह विभाग के ACS, आदेश जारी

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में लगातार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादले किये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने बीते दिन 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये थे. वहीँ अब तीन वरिष्ठ अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. वहीँ एक महिला आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है 

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार,  राजस्व मंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस जे.एन. कंसोटिया(IAS J N Kansotia) को मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.  जे.एन. कंसोटिया अब तक आरसीवीपी नारोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में सहायक महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

वहीँ, 1993 के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध मुखर्जी(IAS Aniruddha Mukherjee) को राजस्व मंडल ग्वालियर का अध्यक्ष बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) जिम्मेदारी संभालेंगे. 

राजस्व मंडल के सदस्य आईएएस सचिन सिन्हा(IAS Sachin Sinha) को नई जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस सचिन सिन्हा को सहायक महानिदेशक आरसीवीपी नारोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिन सिन्हा 1995 बैच के अधिकारी हैं. 

मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव आईएएस रश्मि अरूण शमी(IAS Rashmi Arun Shami) को आगामी आदेश तक आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश शासन भवन, नई दिल्ली का प्रभार सौंपा गया है. आईएएस रश्मि अरूण शमी के पास महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार है. 

देखें आदेश 



 


Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share