MP Dulhe in Death: घोड़े पर बैठे दूल्हे की मौत… पलभर की खुशी मातम में बदली, रोने लगे घराती-बराती, देखिए…

MP Dulhe in Death: घोड़े पर बैठे दूल्हे की मौत… पलभर की खुशी मातम में बदली, रोने लगे घराती-बराती, देखिए…

MP Dulhe in Death: मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के श्योपुर से मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। यहां बारात दरवाजे पर के पास थी और दूल्हा घोड़ी पर बैठा था। लोग खुशियों से झूम रहे थे। इस बीच अचानक दूल्हा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि घराती और बराती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक शादी के दौरान घोड़ी पर सवार एक दूल्हे की मौत हो गई, जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा और दुल्हन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दूल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा और जैसे ही घोड़े पर बैठकर स्टेज की तरफ जा रहा था, उसी दौरान अचानक दूल्हे ने दम तोड़ दिया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। मौत से पहले दूल्हे ने घोड़े से उतरकर बारातियों के साथ जमकर डांस भी किया। दुल्हन सज-धजकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हे के आने से पहले उसकी मौत की खबर आ गई। दूल्हे की मौत से पूरे श्योपुर शहर में शोक की लहर छाई हुई है। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था। लड़के के परिवारवालों ने देर अगले दिन सुबह सुसवाड़ा गांव में मृतक प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों को जानकारी दी। यहां देखिए वीडियो…

बता दें कि, दूल्हे का नाम प्रदीप जाट था जो की पूर्व में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चुका है और चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी हैं। प्रदीप जाट की शादी 14 फरवरी 2025 को एक टीचर से होने वाली थी। कुछ देर में वरमाला भी होने वाली थी और फिर फेरे भी होने वाले थे लेकिन जैसे ही डांस के बाद दूल्हा घोड़ी चढ़कर स्टेज की ओर जाने लगा कि अचानक दूल्हे की सांसे रुक गईं और जो सारी खुशियां थी वह मातम में बदल गई।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share