MP Dewas Crime News: फ्रिज में मिली महिला की लाश, 6 महीने पहले किराएदार ने छोड़ा था घर, जांच में जुटी पुलिस

MP Dewas Crime News: फ्रिज में मिली महिला की लाश, 6 महीने पहले किराएदार ने छोड़ा था घर, जांच में जुटी पुलिस

MP Dewas Crime News: मध्य प्रदेश के देवास से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ फ्रिज में एक महिला की लाश मिली है. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक़, मामला देवास शहर के बीएनपी थाना इलाके के वृंदावन धाम कॉलोनी का है. शुक्रवार सुबह क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. बिजली बंद होने के कुछ देर बाद इलाके में तेज दुर्गंध फ़ैल गयी. बदबू कमरे से आ रही थी. दुर्गंध के चलते उसी मकान में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. साथ ही बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी गयी. 

मामले की जानकारी मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस पहुंची और मकान खोला. जब पुलिस ने तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो उनके होश उड़ गए. फ्रिज में एक महिला की लाश पड़ी हुई थी.महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

घटना को लेकर पुलिस ने बताया, कि मकान मालिक का नाम धीरेन्द्र श्रीवास्तव है. मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया था. उसने मकान का दो कमरा खाली नहीं किया था. कभी-कभी मकान में आकर अकेले रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि संजय अकेला ही आता जाता रहता था उसके साथ किसी औरत को नहीं देखा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share