Mp Crime News: तलाशी लेने पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची से किया दुष्कर्म, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, SP ने बनाई जांच टीम

Mp Crime News: तलाशी लेने पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची से किया दुष्कर्म,  महिला ने लगाए गंभीर आरोप, SP ने बनाई जांच टीम

Mp Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ गढ़ थाने के टीआई विकास कपिस पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. महिला का कहना है कि टीआई ने उसकी 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया है.

मामला गढ़ थाने का है. एक महिला ने गढ़ थाना में पदस्थ रहे वर्तमान थाना प्रभारी विकास कपीस पर अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगाया है. इस शिकायत को लेकर महिला एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने एसपी को आवेदन दिया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले पर जांच करने और सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं टीआई ने लगाए जा रहे आरोपों को साजिश बताया है.

महिला के मुताबिक, घटना 12 जुलाई 2024 की है. महिला ने बताया पहले तो सभी घर वालों को जबरन ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद विकास कपीश थाना गढ़, ओम प्रकाश सिंह (32), ब्रजवासी कुशवाह (32), महेंद्र सिंह, गंगा सिंह थाना गढ़, शिव प्रसाद रावत थाना गढ़, धर्मेंद्र द्विवेदी थाना गढ़ और दो अन्य पुलिसकर्मी घर पर तलाशी के घुस गए. महिला ने उनसे सर्च वारंट भी मांगा जिसपर विकास कपीस

ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि आपके पति और देवर महेश साकेत ने घर में गोलाबारूद रखा है. जिसकी तलाशी तो हमें करनी होगी.

उतने में ही विकास कपीस और ओम प्रकाश सिंह दोनों ही कमरे में घुस गए. कमरे में 15 साल की बेटी अमृता साकेत सो रही थी. जिसके साथ दोनों ने मिलकर दुष्कर्म किया.

इस बीच जब जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो हम कमरे की तरफ गए. लेकिन बाहर खड़े पुलिस वालों ने हम पर बंदूक तान दी और बाहर ही खड़े रहने को कहा. इतना ही नहीं उन्होने हमें कुछ कहने या शिकायत करने पर हमें और गिरफ्तार किए सभी परिवार वालो को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद दोनो ने एक-एक करके हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

घर पर आए सभी पुलिस वालो ने हमें जान से मारने की धमकी दी और चले गए. इन सबके बाद जब हम कमरे में पहुंचे तो हमारी बेटी नग्न अवस्था में पड़ी थी. पुलिस की धमकियों से हम इतने डरे हुए थे कि हमने किसी से कुछ नहीं कहा और हमें यह भी समझ नही आया कि हम पुलिस वालो के खिलाफ किससे शिकायत करें.

वहीं इस पुरे मामले पर टीआई और बाकी पुलिस वालों का कहना है कि यह सब आरोपी के परिवार वालों की साजिश है. जिन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थी. आरोपीयों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इस दौरान एसपी विवेक सिंह का कहना है इस मामले में जांच बैठाई हैं. और जल्द ही घटना की पुरी सच्चाई सामने आ जाएगी

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share