MP Crime News Hindi: मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं, ग्वालियर में पति को हत्या का डर! पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, CM से लगाई गुहार!

MP Crime News Hindi: मेरठ के चर्चित ड्रम कांड के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति अपनी जान का खतरा सता रहा है। जनकपुरी इलाके के रहने वाले अमित कुमार सेन ने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उनकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं और वह फिलहाल राहुल बाथम नाम के शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। इतना ही नहीं, अमित का कहना है कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर उनके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी और अब उनकी जान को भी खतरा है।
पत्नी ने छोड़ा घर, छोटे बेटे को भी ले गई
अमित के मुताबिक, उनकी पत्नी ने घर छोड़ दिया और राहुल बाथम के साथ मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रह रही है। वह अपने छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई है। अमित ने बताया कि उनकी शादी के बाद भी पत्नी के कई पुरुषों से संबंध थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें बॉयफ्रेंड राहुल की ओर से जान से मारने की धमकी मिली। सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि उनकी पत्नी और राहुल ने उनके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवाई।
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप, CM से मांगी मदद
अमित ने अपनी शिकायत कई बार पुलिस के सामने रखी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। हताश होकर शनिवार को वे ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गए। उन्होंने एक तख्ती के जरिए CM से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा, “मेरी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड मुझे मेरठ ड्रम कांड की तरह मार सकते हैं। पुलिस कुछ नहीं कर रही, अब मेरी जान सिर्फ आप बचा सकते हैं।” मेरठ में हाल ही में एक महिला और उसके प्रेमी ने पति की हत्या कर शव को ड्रम में सीमेंट से भर दिया था, जिसका जिक्र अमित ने अपनी आशंका में किया।
पुलिस का जवाब
जानकगंज थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा, “अमित कुमार सेन थाने में कोई लिखित शिकायत लेकर नहीं आए। अगर उन्होंने पहले कोई आवेदन दिया है तो उसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी।” हालांकि, अमित का दावा है कि उन्होंने कई बार पुलिस से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
इलाके में सनसनी
यह मामला ग्वालियर में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग अमित की कहानी को मेरठ ड्रम कांड से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ लोग इसे पत्नी और बॉयफ्रेंड की साजिश मान रहे हैं, तो कुछ पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। अमित की तख्ती और धरने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।