Morena Firecracker Blast News: मुरैना पटाखा विस्फोट में 4 महिलाओं की मौत, CM मोहन ने जताया दुख, घटना की जांच के दिए निर्देश

Morena Firecracker Blast News: मुरैना पटाखा विस्फोट में 4 महिलाओं की मौत, CM मोहन ने जताया दुख, घटना की जांच के दिए निर्देश

Morena Firecracker Blast News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले सोमवार की देर रात एक मकान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. मुरैना पटाखा ब्लास्ट मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुःख जताया है. साथ ही मुआवजे का ऐलान किया है. 

घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है. मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है.

प्रशासन की तत्परता से घायलों को ग्वालियर रेफर कर शीघ्र उपचार मिलने से अब सभी पूर्णतः स्वस्थ है. इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है, मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है.

मकान में हुआ था ब्लास्ट 

दरअसल, घटना मुरैना शहर के कोतवाली थाने के तहत आने वाली टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी की है. सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के दो मंजिला मकान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके की वजह से पड़ोस के तीन से चार मकान भी ध्वस्त हो गए.

ब्लास्ट से मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. मृतकों में मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा, मुंशी राठौर के पडोसी राकेश राठौड़ की पत्नी विद्या राठौड़, पूजा राठौड़ शामिल है. वहीँ पांच लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया.  

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share