Moradabad Road Accident: मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार बोलेरो, सड़क किनारे खड़े परिवार को कुचला, दो मासूम बच्चों समेत 4 की मौत
Moradabad Road Accident: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मंगलवार दोपहर एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े परिवार को कुचल दिया. इस हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत जान चली गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक़, घटना दिल्ली हाईवे पर पाकबड़ा थाने के पास की है. मंगलवार दोपहर एक परिवार सड़क किनारे खड़ होकर वाहन इंतजार कर रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने अचानक उन्हें कुचल दिया. हादसे इतना भीषण था की सभी हवा मे उछल पड़े. वही हादसे के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक से टकरा गई.ट्रक से टकराने के बाद बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
टक्कर की आवाज सुनकर थाने में मौजूद पुलिस फ़ौरन बाहर आये. मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल घायलों को वाहन से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में बोलेरो में सवार बिहार के सीतामढ़ी निवासी देवेंद्र मिश्रा और अमरोहा निवासी सुनीता रानी गंभीर रूप से घायल ही गए हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है.
वहीं, हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में फुरकान (30), पत्नी सीमा (28) और उनके दो बच्चे शामिल है. परिवार काशीपुर थाना गंज रामपुर के रहने वाले थे. ये लोग पैसे मांगकर अपना जीवन यापन करते थे. घटना को लेकर पुलिस का कहना है हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है. घटना की जांच रही है.