Monsoon in Chhattisgarh: आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित यहां गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल…

Monsoon in Chhattisgarh: आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित यहां गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल…

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले एक सप्ताह से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में धूप नहीं निकली है। बादल छाये हुये है और रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, बलौदाबाजार में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। इन जिलों  के लिए के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

वहीं, बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश अगले 24 घंटे के दौरान हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक,  उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे बांग्लादेश के तटीय इलाकों और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के करीब है। अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके सामान्य स्थिति के करीब बने रहने की संभावना है।

कतरनी क्षेत्र अब भारतीय क्षेत्र में लगभग 18°N में समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share