Monsoon in Chhattisgarh: कल भारी बारिश, मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी, इन जिलों में फटेंगे बादल, घर से निकलते समय रखे सावधानी

Monsoon in Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो कल जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उन जिलों में बादल फटने से मूसलाधार बरसात होगी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में इन दिनों बरसात वाले मौसम में जमकर गर्मी पढ़ रही है। लोग उमस वाली गर्मी से परेशान है। दोपहर बाद बादल तो छाये हुये हैं पर वर्षा नहीं हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में बारिश वाले दिनों में वर्षा नहीं होने से लोग रात में भी कुलर और एसी चलाने लगे है। अब प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय होने से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक के राहत जरूर मिलेगी।
मौसम विभाग की माने तो 19 व 20 जुलाई को मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में भरी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। मध्य और निकटवर्ती बंगाल की खाड़ी पर निम्र दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक उंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले दिनों के दौरान अधिक चिन्हित होने ओर उत्तर पश्चिम ओडिशा तट की ओर बढ़ने की संभावना है। कतरनी क्षेत्र लगभग 20°N तल से 3.1 और 5.8 किमी के बीच स्थित है जो उंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
20 जुलाई रेड़ अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सुकमा और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि एकदम जरूरी हो तो सावधनी बरतते हुये ही घर से निकले या फिर बाहर जाने से बचे।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद शामिल है। इन जिलों में अति भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, के लिए हैवी रैन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।