Monsoon in Chhattisgarh: इन 6 जिलों में फटेंगे बादल, भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Monsoon in Chhattisgarh: इन 6 जिलों में फटेंगे बादल, भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Monsoon in Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों अधिकांश जिलों में मानसून की बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर की बात की जाएं तो शनिवार को रूक रूककर बारिश हुई। आज (रविवार) को भी सुबह से ही बादल छाये हुये हैं और तापमान में गिरावट है। हालांकि बाहर निकालने पर उमस वाली गर्मी से लोग परेशान जरुर हैं।

मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के 33 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिलासपुर, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर शामिल है। इन जिलों में अगले 24 घंटो के दौरान भीषण बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने Very heavy rainfall का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानिए मौसम विभाग की चेतावनी

एकनिम्म्र दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा गंगीय पश्चिम बंगाल तटों से सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। जो चक्रवाती परिसंचरण के साथ औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है और समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है। लगभग 20°N के पास का कतरनी क्षेत्र अब औसत समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है।

शनिवार का तापमान जाने

शनिवार को लालपुर रायपुर में 32.5, माना एयरपोर्ट 32.0, बिलासपुर 32.0, पेंड्रा रोड 33.3, अंबिकापुर 33.8, जगदलपुर 28.5, दुर्ग 31.4, राजनांदगांव 30.0 रहा। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share