Monalisa Dance Video: महाकुंभ की मोनालिसा ने एवरग्रीन गाने पर दिखाई ऐसी अदाएं, VIDEO देख एक झटके में घायल हुए फैंस…

Monalisa Dance Video: महाकुंभ की मोनालिसा ने एवरग्रीन गाने पर दिखाई ऐसी अदाएं, VIDEO देख एक झटके में घायल हुए फैंस…

Monalisa Dance Video: मुंबई। महाकुंभ से वायरल हुई इस लड़की की हर एक वीडियो रील पर लाखों व्यूज आते हैं. अपने नशीली आंखों से मूव्स दिखाती मोनालिसा जमकर वायरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील शेयर की है, जिसमें वह एक एवरग्रीन गाने पर लिप्सिंग कर रही है. इस Reel को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. आज हर कोई मोनालिसा के बारे में कुछ जानने और देखने की चाह कर रहा है. अपनी कातिल आंखों की वजह से सबको आकर्षित करने वाली मोनालिसा को आज परिचय की आवश्यकता नहीं है. सोशल मीडिया पर आजकल रोजाना इनकी डांस वीडियोज वायरल होती रहती हैं. और जब से फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म ऑफर की है. वह फिल्मी दुनिया के चर्चा का विषय भी बन चुकी हैं.

दरअसल, हाल ही मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील अपलोड की है. इस रील को लोग जमकर लिखे कर रहे हैं. इसपर व्यूज भी लाखों में आ चुके हैं. मोनालिसा की ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. रील में मोनालिसा एवरग्रीन गाना “अच्छा जी मैं हारी चलो…”, पर लिप्सिंग करते नजर आ रही हैं. यह एक बहुत पुराना गाना है जिसे फिर से अलका याग्निक और सोनू निगम ने री- क्रिएट किया है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share