Mohabbat Ka Sharbat Recipe: गर्मी में पेश कीजिए चिल्ड मोहब्बत का शर्बत, आपके मियां जी फिर हार बैठेंगे दिल…

Mohabbat Ka Sharbat Recipe: ‘मोहब्बत का शर्बत’… जितना इसका नाम खूबसूरत है, टेस्ट भी उतना ही ज़बरदस्त है।रसीले-मीठे लाल-लाल तरबूज़, चिल्ड मिल्क और रोज़ सिरप से बना यह मोहब्बत का शर्बत ऐसा है कि फैमिली में हर किसी का दिल मोहब्बत से भर जाएगा। गर्मी में आपकी जान में जान आएगी, सो अलग। मोहब्बत का शर्बत बहुत ही फेमस शर्बत है जो आपको बोझिल गर्मी में ज़बरदस्त ताज़गी देगा और पेट को भी ठंडक देगा। तो चलिए मिनटों में बनाते हैं मोहब्बत का शर्बत।
मोहब्बत का शर्बत बनाने के लिए हमें चाहिए
- दूध – 1/2 लीटर, फुल क्रीम
- पिसी शक्कर – 1/4 कप
- तरबूज-2 कप, बारीक कटा
- रोज़ सिरप-1/2 कप
- आइस क्यूब्स – 8-10
मोहब्बत का शर्बत ऐसे बनाएं
1. मोहब्बत का शर्बत बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे एक तरफ रखें।
2. एक बड़े बर्तन में ठंडा दूध लें और उसमें तरबूज के पीस डालें।
3. अब रोज सिरप और पिसी शक्कर डाल कर अच्छी तरह घोलें।
4. आखिर में आइस क्यूब्स डालें। आपका ठंडा-ठंडा, खूबसूरत मोहब्बत का शर्बत तैयार है। इसे कांच के गिलासों में भर पर पेश करें और सबका दिल जीत लें।