Meerut News: गंजेपन से छुटकारा पाने लगा तांता, बाल उगाने का झांसा देकर बेचा 300 का तेल, अब आरोपियों का भांडा फुटा और हो गई जेल…
Meerut News: मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ बाल उगाने के नाम पर फर्जी तेल बेचकर पैसे कमाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. एक शख्स ने इस तेल से हो रही एलर्जी को लेकर पुलिस से शिकायत की जिसके बाद कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित समर गार्डन कॉलोनी का हैं. जहाँ पुलिस ने गुरुवार को गंजेपन से छुटकारा दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. एक शख्स ने उनके द्वारा बेचे गये प्रोडक्ट को यूज़ किया जिससे उन्हें बेहद गंभीर समस्या हुई. शख्स ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
मामले की जाँच पर जुटे नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रहलाद नगर के निवासी शादाब नाम के एक शख्स ने शिकायत की थी कि कुछ लोग शिविर लगा कर एक तेल बेच रहे थे और गंजेपन से छुटकारा दिलाने की बात कर रहे थे. जिसे लेने के लिए लंबी भीड़ भी लगी थी तो उनकी बातों पर आकर उनसे भी एक बोतल तेल ले लिया. तेल के उपयोग से शादाब को सिर में खुजली और गंभीर एलर्जी हो गई. जिसके बाद शादाब ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. शिकायत दर्ज कर हमने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी इमरान साथ ही उनके साथी सलमान और समीर नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं. इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वो ऐसे कई जगह शिविर लगाते आये है. शिविर के जरिए लोगों से 20 रूपए प्रवेश शुल्क के साथ तेल के तीन सौ रूपए भी लेते थे.
जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों ने समूह बनाकर मेरठ, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे अलग अलग जगहों पर शिविर लगया हैं. आरोपी सोशल मीडिया कीमदद से लोगों को बेकफुफ़ बनाते थे. रील विडियो बनाकर कई प्लेटफार्म में पोस्ट करते थे. जो सोशल मीडिया में काफी वायरल भी हैं. जिसे देख लोग इनके पास अपने गंजेपन का इलाज कराने भी आते थे. ऐसा करके आरोपियों ने काफी पैसे भी कमाए हैं. अब पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी हुई हैं.