Meerut Murder News: पत्नी ने मर्जेन्ट नेवी पति के किए 15 टुकड़े, ड्रम में भरकर सीमेंट से जमाई लाश, फिर बॉयफ्रेंड संग…

Meerut Murder News: पत्नी ने मर्जेन्ट नेवी पति के किए 15 टुकड़े, ड्रम में भरकर सीमेंट से जमाई लाश, फिर बॉयफ्रेंड संग…

Meerut Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद शव के टुकड़े कर को घर में ही एक ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया गया. इतना ही फिर अपने प्रेमी के साथ हिल स्टेशन घूमने चली गयी. 

क्या है मामला 

यह मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है. मृतक 29 वर्षीय सौरव कुमार नेवी में नौकरी करता था. सौरव कुमार ने 2016 में मुस्कान से प्रेम विवाह हुआ था. जिसके बाद परिवार वालों से विवाद चल रहा था. उसने मुस्कान से प्रेम के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की अपनी जॉब भी छोड़ दी थी. वो लंदन के एक मॉल में काम करने लगे थे. उनकी 5 साल की बेटी भी थी. वह अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके में किराए के मकान में रहता था. तीन पहले वो यहाँ रहने आया था. 

पत्नी का था अवैध सम्बन्ध

वर्तमान में सौरव लंदन में काम कर रहा था. सौरभ नौकरी के कारण कई महीनों बाद घर आता था. इस दौरान मुस्कान की दोस्ती पड़ोस में ही रहने वाले अपने साहिल शुक्ला नाम के युवक से हुई. दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा. जिसके चलते दोनों पत्नी पति के बीच थोड़ी अनबन रहती थी. इसी बीच सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए एक महीने पहले छुट्टी लेकर इंडिया आया था. 4 मार्च को सौरव कुमार मेरठ लौटे थे. 

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की

इसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 4 मार्च को धूमधाम से मुस्कान का बर्थडे मनाया गया. उसके बाद उसी रात पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया. उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुलाया., चाकू घोंपकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों ने धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और फिर ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का खोल बनाकर जमा दिया. पूरी तरह से ड्रम को सील कर दिया. इसके बाद मोहल्ले वालों को यह बताकर कि पति के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है घर के गेट का ताला लगा कर प्रेमी के घूमने चली गयी. इस दौरान वो सौरव के मोबाइल से उसके परिवारवालों को मैसेज करती रही, ताकि किसी को शक न हो.

इस बीच सौरभ से सम्पर्क न होने पाने पर उसके किराये के मकान पर पंहुचा जहाँ ताला लगा हुआ था. उसने भाभी से फोन कर पूछताछ तो उसने बताया वो मायके आयी हुई है. तभी अचानक उसकी भाभी किसी युवक के साथ वहां पहुंच गई. भाई को शक हुआ हालाँकि उसने कोई जवाब नहीं दिया. इधर इसकी भनक मुस्कान के पिता को लग गयी. उन्होंने खुद थाने जाकर मर्डर की जानकारी पुलिस को दी. 

ड्रम में शव डालकर सीमेंट से किया पैक

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. सख्ती से पूछताछ करने पर मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबुल किया. उन्होंने बताया कि ड्रम में सील सौरभ का शव घर में रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने ड्रिल मशीन की मदद से शव को बाहर निकाला. जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग मिले. शव के टुकड़े बुरी तरह फंस गए थे. फिर उसे वैसे ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

दोनों आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट के घोल से भर दिया था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share