Meerut Murder Case: मेरठ सामूहिक हत्याकांड: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, सांसद चंद्रशेखर आजाद कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Meerut Murder Case: मेरठ सामूहिक हत्याकांड: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, सांसद चंद्रशेखर आजाद कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली है. किसी ने पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. मेरठ में हुए इस हत्याकांड को लेकर नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने  प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्रान्तर्गत एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या अत्यंत हृदयविदारक और निंदनीय है. यह अमानवीय कृत्य न केवल समाज को झकझोरता है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है. अपराधियों के बढ़ते हौसले यह दर्शाते हैं कि कानून का डर समाप्त हो चुका है. मेरठ पुलिस मामले पर तत्काल कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें और दोषियों को शीघ्रता से न्याय के कठघरे में लाया जाए. सरकार को यह समझना होगा कि जनता की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च जिम्मेदारी है. ऐसे कृत्य न दोहराए जाएं, इसके लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए.” 

क्या है मामला

मामला शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन का है. यहाँ किराए के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री मोइन व उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. मोईन उसकी पत्नी असमा और तीन बेटियों अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की बेरहमी से गला रेतकर ह्त्या की गयी है. सभी के शव एक ही कमरे में मिले हैं. तीन बेटियों की लाशें बेड के बॉक्स के अंदर मिली हैं. उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, बेड के बॉक्स के अंदर छुपा दिया गया. वहीँ दम्पति के हाथ पैर बंधे हुए थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक़, मृतक परिवार मूल रूप से रुड़की के रहने वाला था. जो करीब दो माह पहले मोइन रुडकी स्थित अपना मकान व जमीन बेचकर पत्नी असमा व तीनों बेटियों के साथ लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन में रहने आया था. यहाँ वो साजिद नामक व्यक्ति के यहाँ किराये के मकान में रहता था. मृतक परिवार बुधवार शाम से लापता था. उसके मेनगेट पर ताला लटका था.

बुधवार शाम के बाद से किसी ने भी उन्हें नहीं देखा था. मृतक के रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे लेकिन कोई भी कॉल नहीं रहा था. इसके बाद मोईन के दो भाई तसलीम और मोमिन सुहेल जो गार्डन के बराबर वाली कॉलोनी में रहते हैं वो मोइन के घर जा पहुंचे. वहां पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला. उसके बाद उन्होंने घर के अंदर झाँक के देखा तो कमरे में सबकी लाश पड़ी थी. 

पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 3 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है. इनमें से 2 नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. एक नामजद अभियुक्त फरार है. गिरफ़्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share