मीडिया एसोसिएशन द्वारा होली के कार्यक्रम का आयोजन,जमकर थिरके पत्रकार

मीडिया एसोसिएशन द्वारा होली के कार्यक्रम का आयोजन,जमकर थिरके पत्रकार

सहारनपुर। मीडिया एसोसिएशन द्वारा होली के कार्यक्रम का आयोजन घंटाघर स्थित होटल प्रेज़िडेंट पर किया गया।
आयोजन में आम आदमी पार्टी के सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का पर्व है। जो भाई चारे के संदेश देने के साथ उन्माद की अभिव्यक्ति का पर्व है।

उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाये दी। वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द नैब ने हास्य सम्राट काका हाथरसी की पंक्तिया सुना लोगो को गुदगुदाया।भाजपा नेता एम आज़ाद अंसारी ने लेखनी की ताकत और उसके सही उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दकी ने भी पत्रकारों की भाईचारे की मुहिम को जमकर सराहा।

ज्योति बरुआ का गीत भी बेहद सराहा गया। सतीश आर्य ने संविधान में प्रदत्त शक्तियों के मानवीय उपयोग पर रोचक चर्चा की।अथितियों का स्वागत नागेश मित्तल राकेश कश्यप, मनीष अग्रवाल, डी डी शर्मा महमूद, ज्योति बरुआ, विनय जाट आदि ने टोपियां पहनाकर और माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम का संचालन मनीष अग्रवाल ने किया। देर रात्रि तक चले समारोह में पत्रकारों सहित समाज सेवियों ने जमकर गुलाल उदय और अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रिपोर्टर। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share