MCB News: नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ ने किया निलंबित…

MCB News: नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ ने किया निलंबित…

MCB News: एमसीबी। नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक नशे में मदहोश नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

पूरा मामला मनेंद्रगढ़ विकासखंड का है। मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला चनवारडीडांड में सहायक शिक्षक के एलबी अरविंद कुमार पदस्थ हैं। उनके नशे में होने का वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक अरविंद कुमार एक्का केल्हारी स्थित बाजार में एक किराना दुकान के सामने शराब के नशे में मदहोश पाए गए थे।

शराबी शिक्षक का नशे में धुत्त होने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को दी। जिस पर सहायक शिक्षक अरविंद कुमार एक्का को निलंबित कर दिया है।

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सहायक शिक्षक का नशे में धुत्त वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद तत्काल संज्ञान में लेते हुए शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक का कार्यकाल बीईओ कार्यालय भरतपुर नियत किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share