Maruti Suzuki Jimny: बड़ी बचत वाली खबर! जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी जिम्नी पर पाएं 2.85 लाख रुपए तक की छूट

Maruti Suzuki Jimny: बड़ी बचत वाली खबर! जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी जिम्नी पर पाएं 2.85 लाख रुपए तक की छूट

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी इस महीने यानी जुलाई 2024 में अपनी पॉपुलर जिम्नी SUV पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आप जिम्नी को पूरे 2.85 लाख रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। ये बचत डीलर और खरीददारी के तरीके के हिसाब से थोड़ी बहुत कम या ज्यादा हो सकती है। आइए जानते है मारुति सुजुकी जिम्नी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से…

मारुति सुजुकी जिम्नी पर शानदार डिस्काउंट

अगर आप कैश में पेमेंट करते हैं, तो आपको जिम्नी पर सीधे 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, अगर आप लोन लेकर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपको अलग से 1.50 लाख रुपये तक के फायदे भी दे रही है। यानी कुल मिलाकर आप जिम्नी को सीधे तौर पर 2.50 लाख रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। कुछ डीलर्स तो आपको बीमा पर भी छूट दे रहे हैं, जिससे आपकी कुल बचत 2.85 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

ये डिस्काउंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही तरह के गियरबॉक्स वाले मॉडल्स पर लागू हैं। बता दें कि जिम्नी दो वेरिएंट्स यानी जीटा और अल्फा में आती है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

भारत में सबसे पहले 5-डोर जिम्नी

भारत दुनिया का पहला देश है, जहां सुजुकी की आइकॉनिक 3-डोर ऑफ-रोडर गाड़ी को 5-डोर वर्जन में लाया गया है। भारतीय बाजार में जिम्नी उसी 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो मारुति सियाज में भी दिया जाता है।

यह इंजन 101 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। दोनों ही गियरबॉक्स के साथ लो रेंज वाली शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाय फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

नोट: डिस्काउंट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share