Marshall Major V: 100 घंटे से ज्यादा बैटरी लाइफ वाले मार्शल मेजर V वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च हुए, जानें किमत और फीचर्स…

Major V Wireless Headphones: मशहूर ऑडियो ब्रांड मार्शल ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडफोन मेजर V को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये हेडफोन 100 घंटे से भी ज्यादा की शानदार बैटरी लाइफ देते हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…
Marshall Major V की कीमत और उपलब्धता
मार्शल मेजर V वायरलेस हेडफोन फिलहाल सिर्फ काले रंग में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 14,000 रुपये रखी गई है। आप इन्हें कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Marshall Major V के फीचर्स
मार्शल मेजर V में 40mm के ड्राइवर दिए गए हैं, जो कंपनी के सिग्नेचर साउंड प्रोफाइल के साथ दमदार और साफ आवाज देते हैं। साथ ही इनकी बनावट काफी मजबूत और हल्की है, इनका वजन केवल 186 ग्राम है।
यह हेडफोन फोल्डेबल हैं, यानी इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 के साथ ही लेटेस्ट ब्लूटूथ LE Audio, SBS, AAC, LC3 और MPEG-2 AAC सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और 3.5mm जैक से वायर्ड कनेक्शन का विकल्प भी मौजूद है। साथ ही इन्हें कंट्रोल करने के लिए एक मार्शल ब्लूटूथ ऐप भी दिया गया है।
Marshall Major V: 100 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ
जैसा कि हमने बताया, मार्शल मेजर V की सबसे खास बात इनकी बैटरी लाइफ है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। इतना ही नहीं, ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं, सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 15 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाता है।
चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है और साथ ही वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इन हेडफोन में एक खास M-बटन भी दिया गया है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार स्पोटीफाई टैप, EQ प्रीसेट या वॉयस असिस्टेंट के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें एक कंट्रोल नॉब भी दिया गया है, जिससे आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं।