IAS Transfer News: IAS समेत कई अफसरों का हुआ तबादला, आईएएस घनश्याम सिंह बने विशेष सचिव, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर फेरबदल हुआ है. सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसके साथ ही पीसीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर तबादला हुआ है.
आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला
इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, दो आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस घनश्याम सिंह(IAS Ghanshyam Singh) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस घनश्याम सिंह को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
सस्पेंड होने के बाद बहाली होने पर प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस अधिकारी एम देवराज(IAS officer M Devaraj) को प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक आदेश पद पर तैनाती मिली है. आईएएस निशा(IAS Nisha) को मथुरा का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
वहीँ, पीसीएस अरुण कुमार सिंह-4 को बाराबंकी जिले का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है. पीसीएस जयजीत कौर होरा को प्रयागराज मंडल के अपर आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है. पीसीएस विधेश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज नियुक्त किया गया है. पीसीएस रेनू को अंबेडकरनगर का उपजिलाधिकारी पद पर तैनाती मिली है.
जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला
आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट जीएडी पहुंचती है. फिर जीएडी सिकरेट्री तबादला आदेश जारी करते हैं. आदेश पर जीएडी सिकरेट्री का हस्ताक्षर होता है. यद्यपि, कई राज्यों में चीफ सिकेरट्री ही आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश पर हस्ताक्षर करते हैं। उनके आदेश से ही तबादला आदेश जारी होता है.