Manoj Santoshi Death: कैसे हुई "भाभीजी घर पर है" के राइटर मनोज की मौत, इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा…

Manoj Santoshi Death: मुंबई। टीवी के हिट शो “भाभी जी घर पर है” के राइटर मनोज संतोषी का बीते दिन निधन हो गया. मनोज संतोषी ने अपनी आखिरी सांस अपने शहर अलीगढ़ में ही. जानकारी के मुताबिक, मनोज कैंसर से पीढ़ित थे और वह लिवर की परेशानियों का भी सामना कर रहे थे. उनके निधन पर सीरियल के कलाकारों ने शोक जताया है, लेकिन इसी बीच शिल्पा शिंदे ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. शिल्पा ने दावा किया है कि मनोज संतोषी का निधन डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से हुआ है.
खबर के मुताबिक, शिल्पा शिंदे ने दिया एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मनोज को बिल्कुल ठीक होते हुए देखना चाहती थीं. सेट पर वह सबके साथ अच्छे थे. अकेले रहते थे. शिल्पा ने मनोज संतोषी की रिपोर्ट देखने की बात का खुलासा किया और सीधा अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा कि हमने काफी कोशिशें की थीं और चीजें सफल भी हो रही थीं, मुजे डॉक्टर की लापरवाही… जैसे उनकाो लगा है कि कोई फैमिली वाला तो है नहीं. मैं छोटे शब्दों में कहूंगी कि बहुत ही घटिया बिसजनेस बना रखा है पैसे कमाने का. अस्पताल में मरे हुए लोगों का डायलिसिस कर रहे हैं. हम इतने बेवकूफ भी नहीं है कि आप क्या कर रहे हैं वो समझे ही नहीं ना. ये पूरी तरह से डॉक्टर की लापरवाही है. KIMS, सिकंदराबाद अस्पताल है, जहां पर लिवर ट्रांसप्लांट होता है. और पता नहीं डॉक्टर्स हैं वहां पर या हजाम हैं। मुझे नहीं पता.
बता दें कि, शिल्पा शिंदे ने आगे कहा कि सर्जरी के लिए एंटी स्टमक और एनेस्थेशिया के लिए जो भी होता है, वो सब रात को बंद कर दिया जाता है. जो लीवर के लिए देते हैं, यहां तो वो भी लीक हो गया. सिस्टर ने मुझसे कहा ‘सॉरी’ तो मैंने कहा, ‘क्या सॉरी.’ शिल्पा शिंदे ने बताया कि डॉक्टर्स उन्हें दिखाने के लिए मनोज संतोषी का डायलिसिस कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस को पता चल गया था कि राइटर की पहले ही मौत हो चुकी है. शिल्पा शिंदे ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘ये पूरी तरह से लापरवाही का मामला है और मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं.’