Mallikarjun Kharge News: संसद में धक्का-मुक्की पर बवाल, मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच के लिए लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- ‘मुझे भी लगी चोट’

Mallikarjun Kharge News: संसद में धक्का-मुक्की पर बवाल, मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच के लिए लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, कहा- ‘मुझे भी लगी चोट’

Mallikarjun Kharge News: संसद भवन परिसर में बवाल देखने को मिला है. संसद भवन परिसर अखाड़ा बन गया. यहाँ प्रदर्शन के दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई है. बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सांसदों का आरोप है राहुल गांधी ने धक्का मारा है. अब इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप है उन्हें भी चोट लगी है.

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र में लिखा है, माननीय अध्यक्ष जी, आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने प्रेरणा स्थल स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाला। यह मार्च केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा 17 दिसंबर, 2024 को राज्यसभा में अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में निकाला गया. जब मैं भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा, तो मुझे भाजपा सांसदों ने धक्का दिया.

इसके बाद, मैं अपना संतुलन खो बैठा और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिनका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है. इसके बाद, कांग्रेस के सांसद एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों के सहयोग से, मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा. मैं आपसे इस घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह करता हूं जो न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रूप से बल्कि विपक्ष के नेता, राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है. 

क्या है मामला 

दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था. अमित शाह के इस बयान से बवाल मच गया है. शाह के बयान को अंबेडकर का अपमान करार देते हुए मांफी की मांग कर रही है. इसी को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला गया था और संसद के ‘मकर द्वार’ पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

दो भाजपा संसद घायल

इसी बीच संसद भवन परिसर में जमकर धक्का मुक्की हुई. जिसमे कथित तौर पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने से बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. इस घटना में ओडिशा से सांसद प्रताप सिंह सारंगी के सिर में चोट आयी है. सारंगी अस्पताल में भर्ती हैं. प्रताप सारंगी के माथे पर टांके लगाए गए हैं. जबकि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद मुकेश राजपूत गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर है. उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मुकेश राजपूत की स्थिति स्थिर करने की आठ से दस डॉक्टरों की टीम कोशिश कर रही है.

घटना को लेकर बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बताया कि “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया.”  

मुझे रोकने की कोशिश: राहुल गांधी

धक्काकाण्ड को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है…मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं.”

कांग्रेस का कहना है कांग्रेस के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के पास विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों के अभद्र व्यवहार और उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोकने के बारे में शिकायत कर रहे हैं. अध्यक्ष ने चार दिन पहले आदेश दिया था कि किसी को भी सांसदों के प्रवेश को नहीं रोकना चाहिए. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share