Maharashtra Nanded Accident: महिला मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर कुएं में गिरा, 8 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

Maharashtra Nanded Accident: महाराष्ट्र के नांदेड़ से बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार को खेती के काम से महिला मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर पानी से भरे कुएं में गिर गया. इस हादसे में 8 लोगों की डूबकर मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा नांदेड़ के अलेगांव शिवरा में हुआ है. सुबह करीब 9 बजे घटना घटी है. हिंगोली जिले के रहने वाले महिला मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर हल्दी की कटाई के लिए खेत की तरफ जा रही थीं. ट्रैक्टर पर करीब 10 मजदूर सवार थे. रास्ते में कुआं था, ड्राइवर को कुएं के बार में पता नहीं चल सका और ट्रैक्टर सीधे कुएं में जा गिरा. जैसे ही ट्रैक्टर कुएं में गिरा, वहां चीख-पुकार मच गई.
कुएं में पानी भरे होने के चलते 8 लोग पानी में डूब गए. इस हादसे में आठ लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है. हालाँकि आंकड़ा स्पष्ट नहीं हुआ. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम रस्सी की मदद से महिलाओं को कुंए से बाहर निकाल रही हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो से तीन लोग समय रहते ट्रैक्टर से गयी थी जबकि कुछ मजदूरों के डूबने की आशंका है. अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है और ना ही ट्रैक्टर का पता चल सका है. कुएं में पानी अधिक होने से ट्रैक्टर पूरी तरह डूब गया है.