Mahakal Temple News Today: महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से मलबे में दबे लोग, दो की मौत, भक्त घायल

Mahakal Temple News Today: महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से मलबे में दबे लोग, दो की मौत, भक्त घायल

Mahakal Temple News Today: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण गेट नंबर 4 के सामने स्थित गणेश मंदिर के पास एक दीवार गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

घटना के वक्त दीवार के पास बैठे छह लोग मलबे में दब गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से निकाले गए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार घायलों का इलाज चल रहा है।

बारिश की वजह से ढही दीवार

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि यह हादसा पुराने महाराज वाड़ा स्कूल की दीवार गिरने से हुआ, जो लगातार बारिश के कारण कमजोर हो गई थी। कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि घायलों का इलाज शासकीय अस्पताल में हो रहा है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले मार्च महीने में होली के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती के समय आग लगने से हादसा हुआ था, जिसमें 14 पुजारी और सेवक घायल हुए थे, और एक की मौत हो गई थी। इस हादसे ने मंदिर प्रशासन और सुरक्षा के उपायों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share